दर्शीला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अनूपपुर /शहडोल :- संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा ग्राम दर्शिला में चल रही जिसमें श्रद्धालुओं इस पावन धर्म रूपी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अमृत रूपी वाणी से स्नान कर रहे हैं वृंदावन से पधारे परम पूज्य डॉ मोहन दास जी महाराज के मुखारविंद से भक्तगण कथा का श्रवण कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा में पधारे वृंदावन से संत राम रामसुभाग दास जी ( फट्टी बाबा ) महाराज का कथा में सानिध्य प्राप्त है उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र पट्टी बाबा महाराज जी का तपस्थली रही जिन्होंने इस क्षेत्र में धर्म रूपी गंगा का प्रवाहित किया है और आज अनवरत बह रही है आज कथा के तीसरे दिन ध्रुव चरित्र एवं पहलाद चरित्र भक्ति की विस्तार करते हुए आचार्य ने बताया कि लोग चाहे तो बच्चों को संस्कारवान प्रज्ञावान बना सकते हैं इसके लिए जरूरी है बलमान में भक्ति और ज्ञान में संगम जागृत करना यह कार्य बालक या बालिका का प्रथम गुरु माता पिता बहुत अच्छे से कर सकते हैं हर प्राणी में ब्रह्मा को देखना और सरल शब्दों में कहें तो *परहित सरिस धर्म नहीं भाई* इसलिए प्राणी मात्र ही नहीं चढ़ संगम मे भी उनका दर्शन करे यानि प्रकृति रक्षा पुनीत कार्य है दिनांक 15 अप्रैल 23 अप्रैल तक चल रही इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आप भी स्नान करना ना भूले श्रद्धालु मिथिलेश प्रसाद मिश्रा एवं निवेदक मनोज मिश्रा और उनके परिवार द्वारा यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जो अत्यंत ही सराहनीय है इस पुनीत कार्य में भगवती मिश्रा अवधेश जी मनोज दुबे.बाबूजी . चरकु. रामबदन. भैयालाल.रामसुंदर. एवं दर्शीला थाना स्टाफ. तथा समस्त ग्रामवासी का विशेष योगदान है दर्दीला के समाजसेवी युवा चेहरा लोकेश जयसवाल एवं अंचल जयसवाल ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्य होने से गांव गली मोहल्ले नहीं अपितु पूरा क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की वर्षा होती है