असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सरकार ने चिंता कर चालू की कई योजनाएं :-बृजेश गौतम
कोतमा में आयोजित हुआ असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कोतमा में 16 अप्रैल 2022 को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत असंगठित श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की चिंता करते हुए उनके लिए कई योजनाएं प्रारंभ किए हैं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत आज फुटपाथ का व्यापारी भी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बिना ब्याज के ऋण प्राप्त कर रहा है और अपने रोजगार को बढ़ा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाकर गरीबों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है आयुष्मान योजना, घर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अनेक योजनाएं के माध्यम से गरीबों के कल्याण की दिशा में काम किया जा रहा है नि:शुल्क राशन वितरण करते हुए सरकार ने कोरोना संकट काल के दौरान गरीबों की मदद के लिए खड़ी रही, सरकार ने जो वादा किया था देश के साथ उस दिशा में बड़े पैमाने पर निरंतर कार्य हो रहे हैं जनता के सपनों को साकार करने की दिशा में सरकार ने वादों के मुताबिक जमीनी स्तर पर काम किया है। 7 अप्रैल 2022 से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी से अवगत करा रही है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोशन वारसी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लिए कई योजनाएं लागू करते हुए उनके उत्थान के दिशा में काम कर रही है छोटे छोटे व्यापारियों की चिंता करते हुए मोदी सरकार ने उन्हें बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराकर उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद की है, सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई हैं वह सभी योजनाएं बिना भेदभाव की हैं जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ सीधे तौर पर हितग्राहियों को मिल रहा है आयोजित सम्मेलन में प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम , कार्यक्रम प्रभारी व जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, मोर्चे के प्रदेश मंत्री इरसाद अहमद , अल्पसंख्यक मोर्चा अनूपपुर के जिला अध्यक्ष रोशन वारसी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामाअवध सिंह , राज नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि खरे ,जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आबिद हुसैन अनस मंसूरी अमित जैन अमीन अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महा मंत्री अब्दुल कलाम मोहम्मद अशफाक मंसूरी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री इम्तियाज अली हसनैन हुसैन जिला कोषा अध्यक्ष अब्दुल कादिर जिला कार्यालय मंत्री मोहम्मद मोबिन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सोसल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शरीफ कुरैशी (राजू) अन्य जिलापदाधिकारी भाजपा अनूपपुर एवम मोर्चा अनूपपुर के समस्त जिला पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री स्व निधि व असंगठित श्रमिक योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।