रेलवे ने मनाया बाबा साहेब का जन्मोत्सव
अनूपपुर :- शिक्षित बने , संगठित रहे , संघर्ष करें का मुल मंत्र हमें बाबा साहेब ने दिया है जो आज प्रसांगिक है इन तीन मंत्रों को अंगीकार कर ही शोषित पीड़ित समाज को आगे लाया जा सकता है उक्त उद्बोधन रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा आयोजित भारत रत्न देश के पहले कानून मंत्री एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 131 जन्मोत्सव कार्यक्रम के मंच से संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने व्यक्त किए , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के हर वर्गों के लिए कानून बना कर उन्हें मौलिक अधिकार दिया है , उन्होंने अपने समाज को शिक्षा एवं संघर्ष का महत्व बताया है , बाबा साहेब हर वर्गों को नेतृत्व दिया है , कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने कहा रेलवे मजदूर कांग्रेस हर वर्ष बाबा साहेब जन्मोत्सव मनाती है और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर रेलवे कर्मचारियों की सेवा करती है
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कार्यालय में बाबा साहेब की 131 वीं जयंती के अवसर समाजिक नेता एवं संगठन के संरक्षक एस सी कोरी द्वारा केक काटकर जन्मोत्सव मनाया , रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिनमें सर्व श्री शाखा कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय , कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता , उपाध्यक्ष संतोष पनगरे , सहायक सचिव एस संजीव राव , शाखा मार्गदर्शक रामबली जी , आर के सिंह , वेंकट राव , आर के साहू , बी एस जोशी , गौरव कुमार ,रेलवे एसटी एससी एसोसिएशन के सहायक सचिव मोहन सुर्यवंशी , मनीष वर्मा , उमेश कोरी , थानू सिंह , तिरथ कुमार , समाजिक कार्यकर्ता जी.सुर्या राव , आजाद टी टी , चलपति राव , जिला वालीबाल संघ के सचिव रामचंद्र यादव , कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव , सहायक सचिव दिनेश चंदेल , हरिशंकर यादव , मिथलेश नेताम आदि उपस्थित रहे