टैक्सी यूनियन ड्राइवर संघ अनूपपुर का गठन
चैतन्य मिश्रा बने संरक्षक
अनूपपुर :- गत दिनों अनूपपुर में टैक्सी यूनियन ड्राइवर संघ अनूपपुर का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से चैतन्य मिश्रा को संरक्षक नियुक्त किया गया एवं जिला टैक्सी यूनियन संघ का अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चतुर्वेदी, जिला यूनियन मंत्री लक्की चौधरी, सचिव संजू द्विवेदी, महामंत्री राजू अग्रवाल, उपसचिव यूनियन मोनिस खान, संगठन मंत्री पप्पू मिश्रा,जिला मंत्री मोहम्मद सलमान, मंत्री रोहित सिंह बघेल को नियुक्त किया गया एवं निर्णय लिया गया है कि आने वाली किसी भी परेशानी को संगठन के मार्फत निपटाया जाएगा।