आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र
के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधायक
6 सूत्री मांग पत्र सौंपकर की मुख्यमंत्री से स्वीकृति की मांग
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश में नर्मदा सेवा मिशन तथा नर्मदा समग्र के संबंध में अमरकंटक में आयोजित विशेष बैठक में शामिल होने पधारे मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सर्किट हाउस अमरकंटक पहुंचने के पूर्व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पगुच्छ भेंट कर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को स्वागत किया।उन्होंने इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए 6 सूत्री अलग-अलग ज्ञापन दिए जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने ज्ञापन में जो मांग कि हैं उसमें प्रमुख हैं- पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां की भौगोलिक स्थिति पहाड़ी होने के कारण आवागमन की सुविधा के दृष्टिकोण से सड़कों का निर्माण किया जाना आवश्यक है, पेयजल हेतु हैंडपंपों का खनन कराने की मांग की है उनका कहना है कि आमजन जंगल पहाड़ी में निवास कर जीवन यापन कर रहे हैं ग्रीष्म काल में मजरा टोला में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है समूह जल प्रदाय योजना की मांग भी की गई थी परंतु आज तक स्वीकृति नहीं मिली उन्होंने ग्रामों की लिस्ट देते हुए मांग की कि त्वरित हैंडपंप खनन कराने का कष्ट करें, विद्युत विहीन मजरा टोला का सर्वे कराकर विद्युतीकरण कराया जाए उनका कहना है कि जंगल पहाड़ों में निवासरत आदिवासी समुदाय के लोग आज भी अंधेरे में जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं जिन्हें विकास की धारा में जोड़ने हेतु घरेलू प्रकाश के लिए विद्युतीकरण की नितांत आवश्यकता है, आदिवासी लोगों के जंगल पहाड़ों में रहने के कारण शुद्ध पेयजल की समस्या है जिसके लिए समूह जल प्रदाय योजना की स्वीकृति प्रदान की जाए, पवित्र नगरी अमरकंटक में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट अति शीघ्र चालू कराया जाए, नर्मदा परिक्रमा पथ पर धर्मशाला निर्माण कराया जाए। विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को की प्रमुख मांगों पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का विधायक को आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता में है उसे पूरा किया जाएगा।