युवक का चार दिन बाद मिला शव
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम परसवार में अनूपपुर शहडोल मुख्य मार्ग के मध्य एक 28 वर्षीय युवक का शव चार दिन बाद सड़े हुए स्थिति में रोड के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली जिस पर कोतवाली पुलिस के प्रधान आरक्षक राम लखन यादव ने शनिवार की रात युवक के सड़े हुए शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा मृतक के शव के पास मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई घटनास्थल देखने से आशंका हो रही है कि युवक किसी से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल अवस्था में रोड के किनारे पड़ा रहा जिस पर किसी के नजर न पडने के कारण मृत स्थिति में चार दिन से पड़ा रहा मृतक की पहचान चचाई थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास के राजकुमार कोल पिता राधेश्याम कोल के रूप में हुई है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार कोल अनूपपुर के एक कोल्ड स्टोर में काम करने बाद 14 अप्रैल बुधवार की साम अपनी मोटरसाइकिल एमपी 18 एमडी 5984 से ग्राम मेडियारास अपने घर जा रहा था तभी अनूपपुर- शहडोल मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम परसवार में जोगा महाराज के कुआं के पास एवं रेल पटरियों के बीच झाड़ियों में स्थिति में पड़ा मिला जिसे शनिवार की शाम राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना विगत शनीवार की साम मृतक की जानकारी दिये जाने पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा रविवार की सुबह पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय के ड्यिूटी डॉक्टर से शव का पीएम कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की,आशंका जताई जा रही है कि मृतक मोटरसाइकिल से घर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने बाद झाड़ियों के बीच पढ़ा रहा जिस पर किसी की नजर न पढ़ने के कारण लोगों की जानकारी मैं नहीं आ सका वहीं परिजनों द्वारा राजकुमार कोल के घर ना आने पर चचाई थाने में विगत दिनों गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई रही है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर