मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को होगा मूंग का वितरण
अनूपपुर :- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक निःशुल्क मूंग का वितरण के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने सहकारिता, एमडीएम, सर्व शिक्षा अभियान, वेयर हाऊस, विपणन संघ, आदिम जाति सेवा सहकारी एवं विपणन सहकारी समिति तथा उचित मूल्य दुकान, महिला स्वसहायता समूहों, प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार के प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा समारोहपूर्वक मूंग वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा, जिसके तिथि के संबंध में पृथक से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने सर्व संबंधितों को आयोजन के पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि मूंग वितरण आयोजन उचित मूल्य दुकान स्तर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें योजना संबंधी गीत एवं वीडियो भी चलाया जाएगा। आयोजन में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के पालक शिक्षक संघ, उचित मूल्य दुकानों के सतर्कता समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के कर कमलों द्वारा छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को थैले में मूंग का वितरण किया जाएगा।