बड़हर के जंगल में मिला युवक का एक माह पुराना शव,कोतवाली पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर से 25 कि,मी,दूर ग्राम बडहर के भालू घाट पहाड़ में एक माह पुराना 24 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद कर जांच प्रारंभ की मृतक थाना राजेन्दग्राम के ग्राम पंचायत दुधमनिया के जरवाही निवासी है जो मजदूरी का काम करने गांव के दो व्यक्तियों के साथ अगस्त 2021 को मजदूरी का काम करने जम्मू काश्मीर गया रहा वह 12 मार्च 2022 की सुबह अनूपपुर रेलेवे स्टेशन वापस आकर थाना धनपुरी के ग्राम बंदरचुई मैं रुका रहा जहां से घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन कर पता न चलने पर थाना धनपुरी में गुमने की सूचना लिखाई थी धनपुरी पुलिस के जांच दौरान मृतक का शव बड़हर के जंगल में मिला जिस पर घटना की जांच अब कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा की जा रही है मृतक का शव पूरी तरह सड़ व सूख गया है मृतक की संदिग्ध परिस्थितियों मैं मौत पर परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की है विवरण में मिली जानकारी के अनुसार थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत दूधमनिया के जरवाही निवासी 24 वर्षीय सुरेश सिंह पिता टिकरी सिंह जो 12 अगस्त 2021 को अपने गांव के देवलाल बैगा,पार्वती बैगा के साथ मजदूरी का काम करने जम्मू कश्मीर गये रहे जगा से 12 मार्च 2022 की सुबह ट्रेन से अनूपपुर उतरकर ग्राम बंदरचुई थाना धनपुरी के अमर सिंह नायक के साथ बंदरचुई आ गया रहा वही साथी देवलाल एवं पार्वती बाई बैगा बस से अपने गांव जरवाही चले गए,युवक 12 मार्च से चार-पांच दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की तब पूछताछ पर अमर सिंह नायक ने बताया कि सुरेश 12 मार्च की शाम उसके यहां खाना पीना खाकर बंदरचुई बाजार चला गया है जानकारी न मिलने के कारण पिता द्वारा थाना धनपुरी में सुरेश सिंह के घूमने की सूचना 4/04/2022 को दर्ज कराए जाने पर थाना धनपुरी द्वारा गुम इंसान क्रमांक 13/22 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान ग्राम बदरचुई के विज्जू नायक के यहां सुरेश का बैग व अन्य सामग्री मिली इस दौरान सुरेश के मोबाइल को ट्रेस करने दौरान अनूपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकुआ निवासी बुद्धू बैगा पिता डुनेडिन बैदा जो 5 दिन पूर्व ग्राम अकुआ से अपने ससुराल पडरीबकान जा रहा था तभी पहाड़ के ऊपर मैदानी क्षेत्र में मोबाइल पड़े मिलने पर उसने अपने पास रख लिया रहा धनपुरी पुलिस द्वारा बुद्धू बैगा के साथ मोबाइल मिलने के स्थान पहुंच कर खोजबीन दौरान 9 अप्रैल की देर शाम सुरेश सिंह का शव बड़हर के पहाड़ भालूघाट के बीच सड़े हुए स्थिति में दिखा जिसकी सूचना धनपुरी पुलिस द्वारा घटना स्थल थाना क्षेत्र अनूपपुर होने के कारण कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर 10 अप्रैल रविवार की सुबह कोतवाली अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव,प्रधान आरक्षक सुद्धू सिंह ग्राम पंचायत दुधमनिया जनपद पंचायत पुष्पराजगढ ़सरपंच फूल सिंह ग्राम पंचायत औढेरा जनपद पंचायत जैतहरी सरपंच सूरज सिंह रोजगार सहायक राजू नायक के साथ परिजनों को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया बड़ी मशक्कत से पुलिस एवं परिजनों द्वारा भालूघाट पहाड़ के बीच एक पेड़ में फसे मृतक सुरेश का शव रस्सी के सहारे बांधकर पहाड़ से नीचे उतार कर लाया गया मृतक का शरीर पूरी तरह सड कर सूख गया रहा जिससे शरीर में किसी भी तरह की चोट नहीं दिखी दी पिता टिगरू सिंह एवं परिजनों ने मृतक सुरेश के शव के कपड़ों से पहचाना पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा है मृतक की संदिग्ध परिस्थितियों पर एक माह पूर्व मृत होने पर पुलिस से परीक्षण कर कार्यवाही की मांग परिजनो द्वारा की गई है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर