अज्ञात ने किया युवक पर जानलेवा हमला
अनूपपुर :- देर रात हुई चाकूबाजी की घटना अज्ञात हमलावरों ने 28 वर्षीय युवक पर किया चाकू से हमला जिला मुख्यालय के वार्ड़ न. 11 के निवासी राजू दाहिया पर हुआ चाकू से हमला रात 11 बजे विवेकानंद स्मार्ट सिटी से अपने घर को जा रहे थे उसी समय कुछ अज्ञात हमलावर खेड़िया कांटा घर के पास धारदार हथियार चाकू से हमला कर दिए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती सीने और पेट पर है गंभीर चोट लगभग 12 टांके लगे हैं जिला अस्पताल में इलाज जारी डॉक्टर के अनुसार घायल युवक का हालत स्थिर है ।