ग्रामीण मज़दूरो के मुल समस्या पर संगठन को गम्भीरता काम करे -विक्रमा सिंह
अनुपपुर :- मध्यप्रदेश इन्टक के संगठन मंत्री विक्रमा सिंह जी मध्यप्रदेश के इंदौर इन्टक कार्यालय में पहुँच कर इन्टक के प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक एवं प्रदेश इन्टक के संगठन मंत्री शेषमणी पांडेय कार्यालय सचिव अशोक मित्तल जी से मुलाकात कर मज़दूर किसान कागगार के बीच सरकार के दमकारी नितियो से निपटने के लिए संगठन मध्यप्रदेश इन्टक अध्यक्ष श्री आर डी त्रिपाठी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कैसे जाये इस पर विचार विमर्श किये l इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुनिल खंडागले और लोकेश मोरे भी उपस्थिति रहे l इन्टक के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक ने सभी को समझाईश दी और कहा कि मध्यप्रदेश के अधिकतम ग्राम पंचायत में आप लोग ग्रामीण मज़दूर ,किसान ,कागगार के बीच पहुच कर उनकी समस्या को सुने और निदान के दिशा में संगठन का रुख करे.. l प्रदेश इन्टक के संगठन मंत्री विक्रमा सिंह ने कहा कि गांवों में संगठन का पहुच बना बहुत जरूरी है l आज देश को नफ़रत के राह पर कुछ लोग ले जाने के कुचक्र रच डाले हैं l इसके तहत अपनी मुल समस्या से ध्यान भटकाने में कवायद के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे है l ऎसी परिस्थितियो में इन्टक का दायित्व बढ़ जाते हैं कि हम लोगो के बीच मुल समस्या को लेकर गम्भीरता से काम करने की जरूरत है l कांग्रेस नेता सुनिल खंडागले ने कहाँ कि आप के आज के इस बैठ से मैं प्रभावित हुआ ग्रामीण मज़दूर के बीच इंदौर के क्षेत्र में कैसे पहुचे इस दिशा में हम भी आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूँ... l आशा करता हूँ कि संगठन भविष्य में मेरा भी सहयोग लेगा.. l