मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री कौरव ने लिया जायजा
अनूपपुर : - स्थानीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के पर्यवेक्षण कार्य हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री मदनलाल कौरव को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री कौरव का मोबाइल नंबर 9425028818 है। प्रेक्षक श्री कौरव 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रेक्षक श्री कौरव ने आज स्थानीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर फोटोयुक्त मतदाता सूची के दावा-आपत्ति एवं लिंगानुपात के अन्तर की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री कौरव ने निर्देशित किया कि प्राप्त सभी दावा आपत्ति का निराकरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लिंगानुपात के अन्तर का मतदान केन्द्रवार समीक्षा करने के निर्देश दिए।