कार्यपालन यंत्री जे.डी. माझी और सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी को कलेक्टर ने जारी किया शो कॉज नोटिस
जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर 03 अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया शो कॉज नोटिस
अनूपपुर : - जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जे.डी. माझी, सहकारिता विभाग के डीआरसीएस श्री राजेश उईके एवं जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री पी.एन. चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने शोकॉज नोटिस में संबंधितों को अनुपस्थिति के संबंध में जवाब 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब संतोषप्रद ना पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शहडोल संभाग के कमिश्नर को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।