मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 3 वर्ष दो दिवसीय महा अधिवेशन अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम में संपन्न
पत्रकारिता ने हमेशा समाज को सही दिशा दी है और स्वतंत्र पत्रकारिता ही लोकतंत्र का आधार स्तंभ है :-फुन्देलाल सिंह मार्को
समापन समारोह: संगठन में सक्रियता से कार्य करें -श्री भदौरिया
अनूपपुर/अमरकंटक :- सम्मेलन के दूसरे दिन दो दिवसीय महाधिवेशन का समापन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पुन: निर्वाचित होने पर सभी साथियों का स्नेह व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा संगठन एक मात्र संगठन है जो पत्रकार साथियों की समस्याओं के साथ ही उनके सामाजिक दायित्वों की चिंता भी करता है। यहीं कारण है कि पारिवारिक भाव से यह संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है। सार्थियों को ओर सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है। जन सामान्य पत्रकारों को आशाभरी निगाह से देखता है। वह जानता है आज केे दौर में पत्रकार ही हमारी समस्याओं को हल करवा सकता है। हम इस कसौटी पर खरे उतरे यही समय की आवश्यकता है। उन्होंने गुड़ीपड़वा नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वही समापन समारोह में शामिल हुए अनूपपुर जिले के पुष्प राजगढ़ के लोकप्रिय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता ने हमेशा समाज को सही दिशा दी है और स्वस्थ पत्रकारिता निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार स्तंभ है उन्होंने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकारों के हितों में लड़ने वाली लड़कियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह महाधिवेशन में किए गए हर फैसले के साथ हैं वह उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार कल्याण बोर्ड के गठन की मांग का भी समर्थन किया उदय लाल सिंह मार्को ने वहां उपस्थित पत्रकारों को अपने कर कमलों से प्रतीक चिन्ह देकर के उन्हें सम्मानित भी किया
सभी अतिथियों का हुआ सम्मान:-
इस 3 वर्षीय महाधिवेशन मैं पहले दिन पधारे सभी अतिथियों का साल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह के द्वारा आयोजित समिति ने सम्मान किया उसमें पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल कलेक्टर सोनिया मिना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया एवं मुख्यअतिथी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित सैकड़ों साथियो का किया गया सम्मान
मध्य प्रदेश के 3 वर्षीय दो दिवसीय महाधिवेशन अमरकंटक महाधिवेशन में 2 दिनों के दौरान मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा गिरीश गौतम गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा एसपी अखिल पटेल पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय शलभ भदौरिया जी का आयोजन समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों सर्व साथी मनोज द्विवेदी अजीत मिश्रा मोहम्मद अली,दिनेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष अनूपपुर मुकेश मिश्रा सहित दोनो निर्वाचन अधिकारियों सर्व डॉ नरेन्द्रसिंह राजावत एवं चैतन्य मिश्रा अध्यक्ष मंडल के प्रदेश संयोजक साथी राजकुमार दुबे, वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी,मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली एवं सभी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों सर्व साथी दिलीपसिंह भदौरिया,कॉमरेड राजेन्द्र पुरोहित,इंजीनियर नवनीत काबरा, अनिल त्रिपाठी उपेंद्र गौतम एवं रि?वान अहमद सिद्दीकी सभी उपाध्यक्षो साथी सत्यनारायण वैष्णव,ऋषिकुमार शर्मा,दिनेश अग्रवाल, राजेश द्विवेदी एवं प्रहलादसिंह भदौरिया एवं प्रदेश महासचिव साथी सुनील त्रिपाठी कोषाध्य्क्ष साथी शिशुपालसिंह तोमर का शाल श्रीफल एवं मा नर्मदा की तसवीर प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट कर सम्मान किया गया ।साथ ही सभी प्रदेश सचिवों ,संयुक्त सचिवों और प्रदेश के कार्यकरिणी सदस्यों का भी सम्मान किया ।प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी आईटी सेल के संयोजक साथी ओपी शर्मा ,अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष साथी मेहताबसिंह तोमर सदस्य्ता छानबीन समिति के प्रदेश संयोजक साथी सरल भदोरिया का भी सम्मान किया गया वैसे तो सभी उपस्थित सदस्यों का ही सम्मान किया गया सभी जिला अध्यक्षो,महासचिवों,सभी सम्भागीय अध्यक्षों महासचिवों सहित बघेल खंड की प्रसिद्ध बाल कलाकार गायिका अनन्या पांडे का भी सम्मान किया गया जिसे विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपनी शिक्षा निधि से 25 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप देने की घोषणा की ।अध्यक्ष मंडल के सम्मननीय सदस्य राकेश प्रतापसिंह का भी सम्मान हुआ ।
असयोजन की शुरुआत में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम कुलपति श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी,जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पुलिश अधीक्षक अखित पटेल सभी मंचासीन अतिथियों ने मा सरस्वती को पुष्पहार पहना कर दीप जला कर महाअधिवेधन का उद्घाटन किया फिर मान्या पांडे ने सरस्वती वंदना गाई एवम स्वागत गीत गाकर सभी उपस्तिथों का मन मोह लिया ।
आयोजन समिति के संयोजक साथी मनोज द्विवेदी ने स्वागत भाषण पढा ।इसके बाद संगठन की पिछले कोई 30 साल की यात्रा को गाथा का वाचन किया जिसे पूरे सभागार मे भी वितरित किया । संचालन साथी रिजवान अहमद सिदिकी ने एवं आभार आयोजन समिति के सचिब एवम शहडोल सम्भाग के अध्यक्ष साथी अजीत मिश्रा ने व्यक्त किया ।