सर्प काटने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सोनमौहरी में शुक्रवार की सुबह खेत में फसल की तकवारी कर रहे 70 वर्ष की वृद्ध को मुखारी उठाते समय अचानक केला के पेड़ के पास जहरीले सर्प के द्वारा हाथ की अंगुलियों में काटने पर गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार दौरान वृद्ध की मौत हो गई घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी बिपिनबिहारी राय आरक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर डियूटी डॉक्टर से शव परीक्षण की कार्यवाही कराई गई,इस दौरान मृतक का बडा पुत्र रमेश राठौर जो सेना में जम्मू कश्मीर में पदस्थ है के वापस घर आने तक मृतक के शव को शव विच्छेदन गृह के फ्रीजर में परिजनो के निवेदन पर सुरक्षित रखाया गया।
विवरण में मिली जानकारी अनुसार मृतक के छोटा पुत्र जगन्नाथ राठौर ने बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता तोते राठौर पिता जगतु राठौर प्रतिदिन की भांति गुरुवार की रात गांव से दूर खेत में बने मकान में रुक कर खेतों में लगी फसलों की तकवारी कर रहे थे 29 अप्रैल शुक्रवार की सुबह 5 बजे मुखारी करने के लिए केला के पेड़ के पास रखें मुखारी को उठाने गए उसी दौरान जहरीले सर्प ने दाएं हाथ के बीच की अगुली में डस दिया जिससे वे तुरंत पैदल ही आधा किलोमीटर चलकर गांव में स्थित घर अकेले पहुच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनो ने उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान पिता की मौत हो गई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर