तीन हाथियों के समूह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में 5 दिनों से जमाया डेरा, वन विभाग कर रहा निगरानी publicpravakta.com


तीन हाथियों के समूह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में 5 दिनों से जमाया डेरा, वन विभाग कर रहा निगरानी

 अनूपपुर :- एक अप्रैल को छत्तीसगढ़ की सीमा से मध्यप्रदेश की सीमा के अनूपपुर वनमंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी से विचरण करते हुए विगत पांच दिनों से तीन दन्तैल हाथियों का समूह वन परीक्षेत्र राजेंद्रगाम के ग्रामीण इलाकों के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं जो सुबह से छोटे-छोटे वन क्षेत्रों मैं अपना रहवास बनाकर दिन भर आराम करने पश्चात शाम होते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों से निकलकर विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेतों बाड़ियों में लगे अनाज को अपना आहार बना रहे हैं निरंतर पांच दिनों से पाठ एरिया राजेंद्रगाम के दर्जनों गांव में तीन दन्तैल हाथियों के निरंतर विचरण को देखते हुए ग्रामीण जनों की सुरक्षा हेतु वन विभाग का अमला निगरानी में लगा हुआ है वही ग्रामीणों से जंगल के किनारे स्थित घरों में रात्रि कालीन समय ना रहने अकेले जंगल नहीं जाने तथा हाथियों के समूह के पीछे ना रहने हाथियों को परेशान न करने की हिदायतें वन विभाग व प्रशासन के लोग दे रहे हैं ज्ञातव्य है कि एक अप्रैल को तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन क्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन क्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट के जंगलों  व ग्रामों से विचरण करता हुआ 2 अप्रैल की देर शाम वन परिक्षेत्र राजेंद्रगाम की पटना बीट अंतर्गत गिरवी गांव होते हुए धर्मदास,बाघामार,बघर्रा,लोहारिनटोला,करौंदी तिराहा,किरगी,बसनिहा ज़ीलग, छपानी,इमलीटोला,वीजाडोगरी, लखैारा से नादपुर बरटोला होते हुए गिरारी के इमलीटोला से बम्हनी बीट के कक्ष क्रमांक पी, एफ, 161 ताला ग्राम पंचायत बेंदी के जंगल में बुधवार के पूरे दिन डेरा जमाए हुए हैं मंगलवार एवं बुधवार की मध्यरात्रि ग्राम पंचायत गिरारी के बैगानटोला निवासी खज्जू बैगा के खपरीडे मकान की छानी तथा खिड़की तोड़कर हाथियों के समूह द्वारा घर के अंदर रखें मटर,धान तथा अन्य तरह की फसलों को निकाल कर अपना आहार बनाया जहां ग्रामीणों की भीड़ के हो हल्ला करने पर हाथियों का समूह सुबह होते होते ताला के जंगल में डेरा जमा रखा है इस बीच वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर ए,ए, अंसारी के निर्देश पर उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रगाम मान सिंह मरावी के साथ वन परीक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम अशोक कुमार निगम अपने वन अमले जिसमें रमेश कुमार द्विवेदी परिक्षेत्र सहायक गिरारी भूपेंद्र माझी वनरक्षक बीट बम्हनी के साथ ग्राम पंचायत गिरारी के पूर्व सरपंच सुभाष सिंह एवं सुरक्षा संघ को ग्रामीणों के साथ हाथियों के समूह पर निरंतर नजर बनाए रखे हुए हैं इस बीच वन विभाग एवं ग्राम पंचायतों द्वारा प्रभावित इलाकों के चारों ओर के गांव टोला,मोहल्ला में मुनादी कराकर आम जनों से अकेले या समूह में हाथियों को देखने के चक्कर में जंगल न जाने रात्रि कालीन समय में जंगल व जंगल के किनारे स्थित कच्चे तथा खेतों में बने झोपड़ी झोपड़ी में ना रहने तथा सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है हाथियों का समूह देर श्याम किशोर रुख करेगा इसका अंदाज लगाना मुश्किल है फिर भी सभी को सतर्कता बरतने की बात निरंतर कहीं जा रही है राजस्व विभाग द्वारा नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा का केश बना रही है

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget