सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने के नाम पर मांगे 40 हजार
शिकायत के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज
अनूपपुर :- सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत को बंद कराने के नाम पर 40 हजार के रिश्वत की मांग एवं राशि न देने पर बार-बार सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कर परेशान किये जाने के मामले में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अमरकंटक पुलिस ने बुधवार को आरोपी मनीष कुमार मिश्रा के खिलाफ धारा 385, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार ग्राम दोनिया में संचालित मेसर्स सरस्वती मिनरल्स स्टोन क्रेशर में बाउंड्रीवॉल न होने, तीन परत में पौधा न लगे होने से संबंधित शिकायत मनीष मिश्रा द्वारा सीएम हेल्पलाईन में 19 नवम्बर 2021 एवं 18 जनवरी 2022 को दर्ज करवाई गई थी। जिसकी जांच पर्यावरण विभाग शहडोल द्वारा किया गया। जिसके बाद क्रेशर संचालक घनश्याम तिवारी पिता स्व. शंकर प्रसाद तिवारी छ.ग. द्वारा मनीष मिश्रा से फोन में बात कर क्रेशर के खिलाफ सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत को बंद करने की बात कही। जिस पर मनीष मिश्रा ने शिकायत बंद करने के नाम पर 40 हजार रूपये की मांग की गई। जिसकी लिखित शिकायत शिकायत घनश्याम तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से की गई। पुलिस अधीक्षक ने जांच पुष्पराजगढ़ एसडीओपी को सौंपी गई। एसडीओपी पुष्पराजगढ़ एवं जांचकर्ता आशीष भराडे ने बताया कि आवेदक घनश्याम तिवारी के बयान लिये गये, जिसमें उन्होने बताया कि मनीष कुमार मिश्रा निवासी शहडोल द्वारा जो अपने आपको पत्रकार एवं पर्यावरण मंडल का सदस्य बताना व सीएम हेल्पलाईन में झूठी शिकायत कर पैसे की मांग किये जाने की फोन रिकार्डिंग सौंपी गई थी। जिसके बाद म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ट वैज्ञानिक बृजमोहन पटेल पिता वंशपति पटेल 52 वर्ष के कथन में बताया कि मैं सीएम हेल्प लाईन निराकरण हेतु एल 1 अधिकारी हॅू। 19 नवम्ब र 2021 को प्राप्त शिकायत क्रमांक 15890896 एवं 18 जनवरी 2022 को शिकायत पत्र क्रमांक 16457774 के शिकायत कर्ता मनीष कुमार मिश्रा निवासी शहडोल द्वारा बार बार मेसर्स सरस्वती मिनरल्श स्टोन क्रेशर संचालिक घनश्याम तिवारी ग्राम दोनिया के विरूद्ध शिकायत किया गया था। शिकायत जांच के दौरान शिकायत के निराकरण हेतु आवेदक को बार-बार बुलाने पर असमर्थ व्यक्त करता था साथ ही शिकायतकर्ता हमेशा स्टोन क्रेशर के संचालक से व्यवस्था कराने की बात कहता था तथा व्यवस्था न कराने पर ऐसी ही फर्जी शिकायत करते रहने की बात कही थी। मनीष कुमार मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायत बंद करने के लिए घनश्याम तिवारी से 40 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। जिसके बाद शिकायत के संबंध में मनीष कुमार मिश्रा को फोन के माध्यम से अपना पक्ष रखने एवं कथन देने हेतु कई बार बुलाया गया, लेकिन आवेदक उपस्थित नही हुआ। जांच में मनीष कुमार मिश्रा ने क्रेशर संचालक को सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत को बंद कराने के नाम पर 40 हजार रूपये देने के लिए विवश करना व राशि न देने पर बार- बार शिकायत करने की धमकी देना पाया गया था।