शादी में वीडियो बनाते हार्ट अटैक आने से 38 वर्षीय युवक की मौत publicpravakta.com  


शादी में वीडियो बनाते हार्ट अटैक आने से 38 वर्षीय युवक की मौत   


अनूपपुर :- चचाई थानांतर्गत ग्राम विवेकनगर में विगत रात्रि शादी में वीडियो बनाते समय अचानक चक्कर आने से गिरे 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण दौरान मृत घोषित किया ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिसचौकी अनूपपुर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा,पीएम कराने वाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी रिशु पासवान पिता रामकुमार पासवान उम्र 38 वर्ष जो अपने चचेरे भाई की शादी के लिए हावड़ा से कोरबा (छत्तीसगढ)आया रहा जो मंगलवार की शाम बारात के साथ चचाई थाना अंतर्गत ग्राम विवेकनगर में लल्लू पंडा की पुत्री के विवाह में सम्मिलित रहा देर रात नाच गाने तथा शादी का वीडियो बनाते समय अचानक रिशु पासवान चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया जिससे माथे के पास गंभीर चोट आई जिसे बेहोश हालत में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण करने पर रिशु की मौत हो जाने की बात कहीं गई डियूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर के प्रधानआरक्षक मन्साराम सिंह मार्को द्वारा बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों के सामने मृतक का शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। इस दौरान परिजनों ने बताया कि रिशु पासवान जो हावडा का निवासी है कोरबा में अपने चचेरे भाई की शादी में आया रहा जो बारात के विगत रात अनूपपुर जिले के चचाई थानांतर्गत ग्राम विवेकनगर में आया रहा जो शादी कार्यक्रम दौरान वीडियो बना रहा था तभी अचानक चक्कर आने से गिर गया जिससे माथे के पास चोट आने पर बेहोश स्थिति में रहा जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया रहा है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget