सी ई ओ अनूपपुर सुश्री उषा किरण गुप्ता व सी एम ओ अनूपपुर श्रीमती ज्योति सिंह समेत 10 अधिकारियों पर कलेक्टर ने की शास्ति अधिरोपित
नॉन अटैण्डेड सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों पर 10 अधिकारियों पर कलेक्टर ने की शास्ति अधिरोपित
अनूपपुर : - सीएम हेल्पलाईन पोर्टल का अवलोकन करने पर नॉन अटैण्डेड शिकायत पाए जाने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 10 अधिकारियों पर प्रति प्रकरण दण्ड अधिरोपित किया है। पारित जुर्माना आदेश के अनुसार फसल बीमा सहकारिता विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी श्री बालकरण तिवारी पर 5 प्रकरणों में एक हजार रुपये, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के बीएमओ कोतमा डॉ. के.एल. दीवान पर 3 प्रकरणों में 600 रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी श्री के.के. सोनी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर सुश्री उषा किरण गुप्ता, स्कूल शिक्षा विभाग के बीआरसी पुष्पराजगढ़ श्री हर प्रसाद तिवारी, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्राचार्य श्री एच.एल बहेलिया, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता चचाई श्री यू.के. गुप्ता, ताप विद्युत गृह चचाई के कार्मिक अधिकारी श्री दिनेश पटेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर श्रीमती ज्योति सिंह पर एक-एक प्रकरण में दो-दो सौ रुपये दण्ड अधिरोपित की गई है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने इन अधिकारियों को जिला रेडक्रास सोसायटी अनूपपुर के बैंक खाता नम्बर में अनिवार्य रूप से अधिरोपित शास्ति जमा करने के निर्देश दिए हैं।