लिपिक शिक्षा प्रकोष्ठ को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित
अनूपपुर :- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत जिला पंचायत के सहायक वर्ग-3 (शिक्षा प्रकोष्ठ) श्री रामगणेश पाव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री पाव का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड अनूपपुर नियत किया गया है।