रेलवे ट्रैक के बगल में अज्ञात युवक की मिली लाश
अनूपपुर :- जैतहरी रेल मार्ग में रेलवे लाइन के बगल में एक अज्ञात अधेड़ युवक की लाश मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मार्च 2022 को अनूपपुर से छुलहा जैतहरी रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन के पोल नंबर 857 बटे 32 एवं 857 बटे 30 के पोल से 10 मीटर दूरी पर एक युवक का सव पूर्व दिशा में सिर पश्चिम दिशा में पैर की स्थिति में मिला |बताया जाता है कि इस अधेड़ युवक का बाल काला छोटा चेहरा गोल गेहुआ रंग का है| बदन में लाल पीले रंग का फुल टीशर्ट और कमर में कत्था कलर का लोअर पहना हुआ है जो कि अज्ञात है अभी तक इस युवक की सही पहचान नहीं हो पाई कि यह मृत युवक कहां का और क्या नाम कुछ पता नही चल पाया है ।