लॉटरी माध्यम से जिले के मदिरा समूहो का शत प्रतिशत हुआ निष्पादन publicpravakta.com


लॉटरी माध्यम से जिले के मदिरा समूहो का शत प्रतिशत हुआ निष्पादन 

अनूपपुर :- जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि आबकारी ठेका वर्ष 2022-23 के लिए 28 फरवरी 2022 तक वर्तमान शराब ठेकेदारों से नवीनीकरण आवेदन लिया जाना था, जो निर्धारित अवधि तक प्राप्त नहीं हुए थे। 4 मार्च तक लॉटरी लिया जाना था,  जिसके तहत अनूपपुर जिले के 7 मदिरा समूह अनूपपुर, राजेन्द्रग्राम, कोतमा, राजनगर, बिजुरी, चचाई, बरगवां के मदिरा समूहों का नवीनीकरण का 04 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में खोले गए।


 उन्होंने बताया है कि जिले की राजस्व मूल्य 50 करोड़ आंकलित है, जिसका शत प्रतिशत का आवेदन प्राप्त हो गया है। लॉटरी में चचाई समूह सिंह इंटरप्राइजेज, राजेन्द्र ग्राम समूह रवि शर्मा,  शेष समूह अनूपपुर बिजुरी कोतमा राजनगर बरगवां खुशी इंफ़्रा को प्राप्त हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 04 मार्च 2022  को जिला निष्पादन समिति द्वारा जिले के सभी 7 मदिरा समूहों का लाटरी के माध्यम से निष्पादन पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2022-23 के लिए जिले के निर्धारित आरक्षित मूल्य 50,87,21,731के विरुद्ध 7 मदिरा समूहों में लॉटरी आवेदन के माध्यम से पूर्ण 100% राशि का मूल्य प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget