पिता, पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला , पुत्र की मौत publicpravakta.com


 पिता, पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला , पुत्र की मौत 


अनूपपुर/रामनगर :-  अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत आमाडांड में बीते रात हुए विवाद में पुत्र की मौत हो गई और पिता गम्भीर हालात में अस्पताल में  जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार आमाडाड निवासी अंकित दुबे, सेमरा निवासी राजा केवट से गाली गलौज कर रहा था, सूचना मिलने पर  राजा केवट के पिता लालमन केवट , मनीराम केवट, राजा केवट ,अनुराग द्विवेदी, प्रशांत शुक्ला, शिवम शुक्ला के साथ यह लोग आमाडांड गए जैसे ही अंकित दुबे की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी किए,अंकित दुबे, शिवेंद्र मिश्रा, विनय केवट राजा केवट के साथ मारपीट करने लगे वही  डंडे के टूटे हुए नुकीले भाग से राजा केवट के गले में हमला कर दिए, गले से खून निकलते देख उसे  उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,  अंकित दुबे अपने दुकान का शटर खोलकर चाकू लेकर आया और हत्या करने के आशय से लालमन केवट के पेट में कई बार चाकू से हमला किया व शिवेंद्र मिश्रा ,विनय केवट, लाठी डंडा से लालमन के साथ मारपीट किए जिससे वह भी गिर गया, लालमन को उपचार हेतु बिलासपुर रेफर किया गया है ! तो वही बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान राजा केवट की मृत्यु हो गई, पुलिस ने आरोपी अंकित दुबे ,शिवेंद्र मिश्रा ,विनय केवट के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है वही 2 लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है बताया जाता है कि मारपीट में अंकित दुबे को भी गंभीर चोटें आई हैं झगड़े का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लगी हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget