लूट के आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर / पुष्पराजगढ़ :- 01/03/22 को फरियादी विक्रय यादव निवासी बिलासपुर द्वारा थाना में सूचना दिया कि यह अपनी पिकअप में बिलासपुर ट्रांसपोर्ट से घरेलू सामान लोड कर रीवा पहुंचाने के लिये जा रहा था जिसे विनायक पेट्रोल पम्प धरहर के आगे तिराहा के पास एक एस यू बी कार, बोलेरो जीप, इर्टिगा कार एवं पिकअप से आये अज्ञात लोगों द्वारा फरियादी की पिकअप को घेर लिया गया तथा चालक व उसके साथी के साथ मारपीट कर पिकअप से नीचे उतार दिये तथा पिकअप की चाबी लेकर पिकअप व माल सहित मौके से भाग गये। रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्र. 67/22 धारा 395,397,34 ता.हि. कायम किया गया और टीम गठित कर विवेचना की गई जिसमें आरोपी बद्री प्रसाद महरा, पुष्पेन्द्र खाण्डे, लाला प्रसाद महरा, शोकहरण चंद्रवंशी, शम्हर लाल महरा, पालबाबू महरा, इंद्रपाल महरा, मंगल प्रसाद महरा, राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है ।