कदमसरा पहुंचा तीन हाथियों को समूह वन विभाग व पुलिस लगी निगरानी में
अनूपपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य से लगे मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी के कदमसरा गांव में शनिवार की शाम तीन हाथियों का समूह पहुंचा है जो देर रात गढ़ियाटोला के जंगल से होते हुए कदमसरा जंगल पार कर कदमसरा गांव के बड़काटोला में एक ग्रामीण के बाड़ी में लगे केले के पेडो़ को अपना आहार बना रहे हैं वहीं हाथियो के जानकारी पर वन परीक्षेत्र जैतहरी का वन अमला वेंकटनगर पुलिसचौकी के प्रभारी एवं पुलिस दल मौके पर पहुंच कर लोगों को हाथियों के समूह से दूर रहने तथा जंगल व जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने कच्चे मकानों में रह रहे ग्रामीणों को मकानों से सुरक्षित निकालकर बीच गांव में ला कर रखा जा रहा है हाथियों का समूह शनिवार को मरवाही से गढ़ियाटोला बीट के गढ़िया टोला गांव से गुजरता हुआ देर शाम कदमरा के जंगल में वितरण करते हुए कदम सरा गांव के बड़काटोला पहुंचा है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर