मंदिर पर चली प्रशासनिक जे सी बी पर बिफरे परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा publicpravakta.com


मंदिर पर चली प्रशासनिक जे सी बी पर बिफरे परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा


किसी देवालय पर बुल्डोजर चलाकर मंदिर को क्षति पहुंचाना हिंदुत्व पर कुठाराघात : श्रीधर शर्मा


अनूपपुर/बुढ़ार  :- शहडोल जिले के बुढ़ार में दो दिन पूर्व प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही में देवालय को गिराकर निंदनीय कार्य किया गया। उक्त कार्यवाही के समय कई पत्रकार साथी मौजूद थे और कई हिन्दू धर्म के अनुयायी उस घटना स्थल पर मौजूद थे परंतु प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बलबूते हिन्दू धर्म व हिंदुत्व पर वार करते हुए प्रशासन ने मंदिर को ध्वस्त कराया, जो कि शर्मनाक है। परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने कहा कि परम धर्म संसद शहडोल उक्त कार्यवाही की घोर निंदा करती है, यह कार्यवाही एक ओर हिंदुओ की आस्था पर कुठाराघात को प्रदर्शित करती है तो दूसरी ओर हिंदुत्व के नाम पर समूचे प्रदेश व देश में सक्रिय हिन्दू संगठनों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाती है कि हिंदुओं का एक देवालय तोड़ दिया जाता है और अब तक किसी संगठन ने प्रशासन के समक्ष जाकर यह पूंछने की जुर्रत नहीं की,कि किस कार्यवाही और किसके आदेश के तहत उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है? कोई भी देवालय हमारी आस्था का प्रतीक होता है और उस मंदिर पर समूचे हिन्दू समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है, फिर कैसे प्रशासन ने एक देवस्थल पर बुलडोजर चलाकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने व हिंदुत्व पर कुठाराघात करने की चेष्टा की? समूचे जिले में कई हिन्दू संगठन निरंतर अपनी उपस्थिति का आभाष कराते रहते हैं और हिन्दू हितों की बातें करते हैं लेकिन एक देवालय पर बुलडोजर चलने पर सभी हिन्दू संगठन मौन क्यों? ये सभी प्रश्न किसी व्यक्ति विशेष के प्रश्न नहीं हैं, ये प्रश्न है आम जनता के, जो हिन्दू धर्म के प्रति, अपने देवालयों के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं और इस कार्यवाही के बाद सहमे हुए हैं कि इस प्रकार की कार्यवाही कहीं हमारी आस्था को कमजोर करने की साजिश तो नहीं?

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget