नवजात बच्चे का शव मुंह में दबाए बाजार में घूम रहा था कुत्ता लापरवाही या भ्रूण हत्या ? Publicpravakta.com


 नवजात बच्चे का शव मुंह में दबाए बाजार में घूम रहा था कुत्ता


लापरवाही या भ्रूण हत्या ?


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :-  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पुष्पराजगढ़ के मुख्य दरवाजे से महज 100 मीटर दूरी पर लगने वाली दुकानों के सामने से सोमवार की दोपहर 3 बजे के आसपास एक कुत्ता अपने मुह पर नवजात बच्चे का शव लिए गुजरा, यह देखते ही आसपास के दुकानदारों के होस उड़ गये, यह बात जल्द ही पूरे क्षेत्र में फैल गई। समाजसेवियों द्वारा तत्काल कुत्ते के मुंह से बच्चे के शव को छुड़ाते हुये पुलिस महकमें को सूचना दी गई। सूचना पर राजेन्द्रग्राम पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक उक्त शव की पहचान नही की जा सकी है किन्तु कयास लगाये जा रहे है कि यह गैर कानूनी तरीके से कराये गये गर्भपात व भ्रूण हत्या का मामला हो सकता है ? जनचर्चा का विषय है कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पुष्पराजगढ़ के आसपास स्वास्थ कर्मी निवास करते है जिनके पास लोग स्वास्थ संबधी सलाह ईलाज के लिये प्रायः आते जाते रहते है यहीं पर निवासरत कुछ लोग गर्भपात जैसी घटना को चंद पैसों के लिये अंजाम दे सकते है ? सूत्रों की माने तो कुत्ते द्वारा मुंह में जिस नवजात का शव लेकर घूंमा जा रहा था वह भी गर्भपात व भ्रूंण हत्या का ही मामला प्रतीत होता है ? बहरहाल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुटी है किन्तु मानवता को शर्मषार करती इस घटना ने सभी का दिल दुखा डाला है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget