जनजाति सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव का अमगंवा में हुआ भव्य आगाज नर्मदांचल वीर शिवाजी युवा संगठन जगतगुरु माउली सरकार फुटवॉल प्रतियोगिता का बना आयोजक publicpravakta.com


जनजाति सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव का अमगंवा में हुआ भव्य आगाज

नर्मदांचल वीर शिवाजी युवा संगठन जगतगुरु माउली सरकार फुटवॉल प्रतियोगिता का बना आयोजक


अनूपपुर / पुष्पराजगढ़ :- अंतर्राज्यीय फुटवॉल प्रतियोगिता का ग्राम अमगंवा में जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली के मुख्य अतिथि की आसन्दगी में भव्य आगाज किया गया। बीते तीन वर्षो से नर्मदांचल वीर षिवाजी युवा संगठन अमगंवा  द्वारा फुटवॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है, उसी क्रम में वर्ष 2022 में भी जगतगुरु माउली सरकार फुटवॉल प्रतियोगिता चैम्पियन ट्रॉफी के आयोजन की षुरुआत भव्य तरीके से की गई। 1 मार्च से क्वालिफाई मैच खेले गये जिसमें लोहारिन टोला, अधियार खोह, पोंड़ी चोड़ी, सल्हरो महाविद्यालय पुष्पराजगढ़, पौनी, दुई मोहानी, पुष्पराजगढ़, अचलपुर, घुसरवार, मोंहदी, मेंड़ियारास, अमगंवा, मौहारी, डिंडौरी, उमनिया, की फुटवॉल टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें पोड़ी चोड़ी, पुष्पराजगढ़, अमगंवा व अचलपुर की टीमों ने क्वालिफाई कर मुख्य मुकाबले में खेलने के लिये अपनी जगह सुनिष्चित कर ली है अब आगे 11 अन्य टीमों व क्वालिफाई इन 4 टीमों के मध्य मुकाबले खेले जायेगे। अंतर्राज्यीय टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है उनमें से छत्तीसगढ़ की अम्बिकापुर, कोरबा, रायपुर, सूरजपुर, अम्बिकापुर के साथ चर्चा कोलमांइंस की टीमेें षामिल है साथ ही कटनी, सतना, महाराष्ट्र के अमरावती, सागर, पुष्पराजगढ़ व उत्तरप्रदेष की झांसी की टीम जगतगुरु माउली सरकार फुटवॉल प्रतियोगिता अमगंवा में हिस्सा ले रही हैं। 


सांस्कृतिक झलक के साथ खेल महोत्सव


जगतगुरु माउली सरकार फुटवॉल कप प्रतियोगिता के आयोजन के साथ जनजाति सांस्कृतिक के कार्यक्रम भी प्रतियोगिता के दौरान आयोजित किये जायेगें। इन कार्यक्रमों में जनजातीय संस्कृति के नाच,गाने, झांकियां, नाटक, वाद्ययंत्र सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन प्रतियोगिता के दौरान आयोजित करने का निर्णय आयोजक मंडल नर्मदांचल वीर षिवाजी युवा संगठन द्वारा लिया गया है, जो अपने आप में आंचल का अनूठा आयोजन कहलायेगा। 


महिला फुटवॉल टीम भी करेगी शिरकत 


1 मार्च से षुरु हुये लीग मैच अब क्वालिफाई मैचों की तरफ बढ़ चुकी है उक्त प्रतियोगिता के समापन में 15 मार्च को भव्य आयोजनों के बीच खेला जाना आयोजक मंडल द्वारा तय किया गया है साथ ही निर्णय लिया गया है कि सेमीफाईनल व फाइनल मैच जो 15 और 15 मार्च को खेला जाना है उसी दौरान मध्यप्रदेष व छत्तीसगढ़ से 2-2 महिला फुटवॉल टीम का मुकाबला कराया जायेगा। यह स्वतः ही महिला सषक्तिकरण और उनके बढते कदम को दर्षाता है। 


प्रशिक्षण शिविर का भी होगा आयोजन


मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ग्राम पंचायत अमगंवा जिला अनूपपुर में गैर आवासीय दृष्टिबाधित फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया जायेगा आयोजक मंडल ऐसे दृष्टिबाधित खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेना चाहता है  इस शिविर में जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे उनको आगामी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।


 इनकी रही उपस्थिती


जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली के साथ एसडीएम अभिषेक चौधरी, एसडीओपी आशीष भराडे, आयोजक मंडल व जनपद पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, जिला पंचायत सदस्य शकुंतला श्याम, ग्राम पंचायत सरपंच परभी सिंग्राम, उप सरपंच हेमराज चन्द्रवंसी, लखन सिंग्राम, बाबूराम श्याम, सेवाराम बंजारा, महेस सिंह, रेवा सिंह सहित आयोजक मंडल व ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget