करेंट लगने से 45 वर्षीय मजदूर की मौत
अनूपपुर :- चचाई थाना अंतर्गत ग्राम चंदवार मैं एक शिक्षिका के घर बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य दौरान गांव के ही 45 वर्षीय राम प्रसाद पिता नारई कोल जो मजदूरी का काम कर रहा था के हाथ में अचानक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया किंतु मजदूर राम प्रसाद की जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई जिसे ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान बताएं,घटना की जानकारी पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए परिजनों तथा मजदूर साथियों के बयान दर्ज किए जिस दौरान बताया गया कि मृतक मजदूर साथियों के साथ ग्राम चंदवार मे जवन्ती तिर्की के मकान निर्माण मैं मसाला डालने का काम कर रहा था तभी अचानक पास में गुजरे वाला तार संभवत राड से टकराने के कारण हाथ में करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया रहा जिसकी अस्पताल पहुंचने की पूर्व ही मौत हो गई
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर