पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित किए जा रहे 4 ब्रिज publicpravakta.com

 


पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित किए जा रहे 4 ब्रिज


 ब्रिज के निर्माण से ग्रामीण अंचल के विकास के तय होंगे नए सोपान


अनूपपुर :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत 4 ब्रिजों का निर्माण यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्‍य से किया जा रहा है। जिससे विकास के नए सोपान तय होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन इन ब्रिजों के निर्माण से जहां ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी, वहीं रोजगार, स्वरोजगार की सुगमता के साथ ही ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वास्थ्य व शिक्षा में भी आसानी होगी। ब्रिज के निर्माण से लोगों को नए अवसर उपलब्ध होंगे। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत पड़मनिया से बिजौरा मार्ग में गिरारी नाला ब्रिज चैनेज 7100 मीटर 187.53 लाख व 8800 मीटर 223.83 लाख की लागत से  निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह भीमाकुटी रोड से पंचधारा रोड पर नर्मदा रिवर ब्रिज चैनेज 70 मीटर लागत 382.90 लाख व भेजरी से लेढरा बाया बहपुरी रोड पर माईनर ब्रिज 50 मीटर लागत 141.25 लाख से निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जिले के सुदूर अंचल पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए विभाग द्वारा निर्माणाधीन ब्रिजों के कार्य की पूर्णता होने पर निर्मित पुल और सड़क सम्पूर्ण अंचल के लिए आने वाले समय में लाईफलाईन होगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget