260 शीषी अवैध कफ सिरप जप्त ,अनूपपुर पुलिस की कार्यवाही
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान दिनांक 10.03.2022 को पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुयी कि विकाष पवार निवासी वार्ड क्रमांक 09 बिहारी कॉलोनी अनूपपुर के भारी मात्रा में अवैध CAVENTIS PHARMA PVT LTD कम्पनी की KUFDEINE कफ सिरप विक्रय हेतु अपने घर में लाकर रखा है।
उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये सूचना की तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में सायबर सेल एवं कोतवाली अनूपपुर की विषेष टीम गठित की गई। विषेष टीम के द्वारा सूचना की तस्दीक कर विकाष पवार निवासी वार्ड क्रमांक 09 बिहारी कॉलोनी अनूपपुर के घर पर दबिस देकर 260 शीषी अवैध CAVENTIS PHARMA PVT LTD कम्पनी की KUFDEIN कफ सिरप कीमत 38066/-रुपये का जप्त किया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 132/22 धारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण के आरोपी विकाष पवार घटना के बाद से फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा विषेष टीम गठित की गई है। विषेष टीम के द्वारा अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि.प्रवीण साहू, प्र0आर0 विनोद पटेल, प्र0आर0 विकाष दहायत, आर0 प्रकाष तिवारी, आर0 पूर्णानंद मिश्रा, म0आर0 प्रज्ञा गौतम, म0आर0 रविता धुर्वे, सायबर सेल प्रभारी आर0 राजेन्द्र अहिरवार, आर0 राजेन्द्र केवट, एवं थाना चचाई के आर0 मोहित श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।