अंधी हत्या का पर्दाफाश, प्रेमी ही निकला हत्यारा, दोश्त के साथ की हत्या मामला प्रेम प्रसंग का
डेढ़ साल पूर्व से चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी करने का दबाव बनाने पर दोस्त के साथ मिलकर किया था हत्या
छः माह पूर्व हत्या कर बोरी में भरकर, भारी पत्थर से बांधकर कुआं में फेकी थी लाष, दोनो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर :- दिनांक 28.01.2022 को रामकुमार पिता स्व0 गंभीरा केवट उम्र 65 वर्ष निवासी मंझगवां थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा थाने में इस आषय की सूचना दी गयी, कि उसके खेत पर बने कुंअे में छोटा सा हड्डी का ढ़ांचा तैरते दिख रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा तत्काल एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा को घटना स्थल पर पहुचनें हेतु निर्देष दिये गये। तब पुलिस की उपस्थिति में कुंआ का पानी खाली करवाने पर क्षत-विक्षत हालत में मानव कंकाल, प्लास्टिक की बोरियों में पत्थर से बंधा हुआ प्राप्त हालत में था। उसके गले में काले रंग की माला की गुरिया तथा कमर में अंडरवियर की इलास्टिक था। सम्पर्ण घटनाक्रम पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 07/22 कायम कर जॉच में लिया गया था।
प्रथम दृष्टया उक्त घटना पर हत्या का संदेह होने से मानव कंकाल का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल अनूपपुर के डाक्टरों की टीम से करवाने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त मानव कंकाल किसी महिला का है जिसका उम्र 20 से 30 वर्ष है और यह कंकाल 03 से 06 माह पूर्व का है।
घटना महिला की अंधी हत्या का पाये जाने से थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 130/22 धारा 302,201 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण महिला हत्या का होने सेे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखित पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर श्री अमर वर्मा में नेतृत्च में विषेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया ।
विषेष टीम द्वारा विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुये विवेचना प्रारंभ की गयी। प्रारंभिक विवेचना के दौरान विषेष टीम द्वारा यह जानकारी एकत्र की गयी कि इस समयावधि में इस उम्र की कितनी महिलाओं की गुमसुदगी हुयी है। जिससे यह तथ्य सामने आया की ग्राम मनटोलिया की रहने वाली बासू कोल की बड़ी लड़की क्रांति कोल करीब 16-17 अक्टूवर 2021 से लापता है। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नही कराई गई है। क्रांति कोल के परिजनों से पंूछतांछ करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि क्रांति कोल की अजय बिहारी पटेल निवासी धनगवां से करीब डेढ़ साल पूर्व से प्रेम प्र्रसंग चल रहा है और उसी के द्वारा भगाकर ले जाने की संभावना है।
विषेष टीम के द्वारा विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करते हुये संदेही अजय विहारी पटेल निवासी ग्राम धनगवां को पुलिस हिरासत में लेकर उसकी प्रेमिका क्रांति कोल के संबंध में गंभीरता से पंूछतांछ की गयी। पूंछतांछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया गया कि उसका क्रांति कोल के साथ प्रेम संबंध थे जिससे क्रांती कोल शादी हेतु दबाव बना रही थी। किन्तु क्रांति कोल अलग जाति की थी, इसलिए अजय बिहारी पटेल उससे शादी नही करना चाहता था। जिससे परेषान होकर अजय बिहारी पटेल अपने एक अन्य साथी सुग्रीव कोल के साथ मिलकर 17.10.2021 को योजना बनाकर धनगवां स्थित क्रेसर खदान में बने कच्चे मकान में क्रांति कोल को ले जाकर मुंह दबाकर रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दिये और कुछ ही दूरी पर स्थिति रामकुमार केवट के कुआ में ले जाकर शव को बोरी में भर कर, पत्थर से बांधकर फेक दिये ताकि किसी को जानकारी न हो।
प्रकरण में आरोपियों के द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना स्थल ले जाकर, घटना का रिक्रियेषन कराया गया। जिससे उसके द्वारा सम्पूर्ण घटना कारित करने की पुष्टि हुयी है।
प्रकरण में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेष किया गया है जहॉ से दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रकरण अज्ञात महिला संबंधी होने के कारण अत्यंत संवेदनषील प्रकृति का था, जिसमें पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर खुलासा करने में सफलता प्राप्त की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में उनि0 सोनम सोनी, उनि0 प्रवीण साहू, प्र0आर0 विनोद पटेल, आर0 पूर्णानंद मिश्रा, म0आर0 प्रज्ञा गौतम व सायबर सेल प्रभारी आर0 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं आर0 राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।