सोन नदी में नहाने गए 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
होली के घटी हृदयविदारक घटना
अनूपपुर :- रंगों के त्यौहार होली के अवसर में अनूपपुर सोन नदी में नहाने गए 15 वर्षीय अंसुल कुजूर की डूबने से मौत हो गई ।आज सुबह अपने 5 दोस्तों के साथ जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में नहाने गए थे जहाँ पर रेत खदान संचालित है वही गहरे गड्ढे में डूबने से अंसुल की मौत हो गई कोतवाली पुलिस और गोताखोरों के 3 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद अंशुल का शव पानी से निकाला जा सका माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है ।कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है । इससे पहले सुबह जब ये खबर आई तो पूरा गांव वहाँ इकठ्ठा हो गया कोतवाली पुलिस गोताखोरों के साथ डूबने वाले बालक अंशुल को ढूंढने की कोशिश में जुटी रही तीन घंटे की कड़ी तलाश के बाद पुलिस और गोताखोरों ने अंशुल के शव को सोन नदी के गड्ढे से निकालने में सफलता प्राप्त की होली के दिन बच्चे के माता-पिता पर दुखो का पहाड़ टूट गया। बच्चों के साथ सोन नदी पर नहाने आया था बच्चा साथी बच्चों ने चिल्लाया तो लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर उसे बचा नहीं पाए ।