मध्यप्रदेश बजट में जिले को मिली 10 नई सड़कें publicpravakta.com


 मध्यप्रदेश बजट में जिले को मिली 10 नई सड़कें


अनूपपुर :- मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह के सतत प्रयास से मध्यप्रदेश बजट 2022-23 के तहत अनूपपुर जिले के अंतर्गत जैतहरी-क्योंटार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग से पटौराटोला पहुंच मार्ग, चटुआ से धनपुरी मार्ग, जैतहरी-धुरवासिन मार्ग महुदा से मौहरी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग, क्योंटार से रोहिला कछार पहुंच मार्ग, पिपरिया पोड़ी दुधमनिया मार्ग, बरबसपुर से भोलगढ़ पहुंच मार्ग, तितरीपोड़ी से जोरातालाब दैखल पहुंच मार्ग, अनूपपुर-जैतहरी मार्ग किमी 3/6 से कुसुमहाई पहुंच मार्ग, बेलियाफाटक से अमगवां पहुंच मार्ग, संजय नगर से मौहरी पहुंच मार्ग निर्माण की बजट स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों के निर्माण से बेहतर आवागमन होगा। इन सड़कों के बनने से आसपास के लोगों, किसानों को लाभ पहुंचने के साथ ही पहुंच की व्यवस्था आसान हो जाएगी। इससे व्यापार के नए अवसर भी निर्मित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget