नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने श्री नर्मदा जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाए जाने का लिया संकल्प
अनूपपुर/अमरकंटक :- दिनांक 03.02.22 दिन गुरुवार को मां नर्मदा जन्मोत्सव के परिपेक्ष्य में श्री नर्मदा मंदिर परिसर में ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन के भंडारे के संदर्भ में रुचि न लेने के कारण स्थानीय नागरिकों की बनी हुई पूर्व की नर्मदा जन्मोत्सव समिति को पुनः गठित कर, स्थानीय नागरिक, व्यापारीगण, वरिष्ठ संतों - महात्माओं, मंदिर के पुजारीगणों के द्वारा स्वतः ही श्री नर्मदा जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाए जाने का संकल्प लिया गया । इस शुभ अवसर पर कल्याण सेवा आश्रम के श्री हिमाद्रि मुनि जी, श्री हनुमान दास जी, शांति कुटी के मंहत श्री रामभूषण दास जी, पण्डित श्री कामता प्रसाद द्विवेदी, पण्डित श्री धनेश द्विवेदी, पण्डित श्री उत्तमद्विवेदी, पण्डित श्री उमेश द्विवेदी, अर्जुन प्रसाद द्विवेदी, श्री लक्ष्मीचंद जैन, श्री धनंजय तिवारी, श्री श्यामलाल सेन, श्री राजवीर सिंह, श्री संजय श्रीवास, श्री सूरज साहू, श्री योगेश साहू, श्री विकास द्विवेदी, श्री विनायक द्विवेदी, श्री आदित्य जयसवाल, श्री विक्की द्विवेदी आदि की उपस्थिति में पूर्व की बनी हुई समिति के अध्यक्ष श्री रामगोपाल द्विवेदी -9425344102, कोषाध्यक्ष श्री मार्कण्डेय शर्मा एवं श्री नितिन अग्रवाल को श्री नर्मदा जन्मोत्सव में अपना सहयोग करने वाले इक्षुक सहयोग करता इनसे संपर्क कर सहयोग दे सकते हैं ।