साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश
अनूपपुर :- राज्य शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रम जनसुनवाई जो प्रति सप्ताह मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित की जाती है में विभागीय अधिकारियों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में आवेदकों के आवेदनों पर त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों का उपस्थित होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय विभाग प्रमुखों को अनिवार्य रूप से जनसुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि अकारण अनुपस्थिति की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।