कोतवाली पुलिस ने किया अन्धी हत्या का पर्दाफाश publicpravakta.com

 


कोतवाली पुलिस ने किया अन्धी हत्या का पर्दाफाश

अनूपपुर :- दिनांक 21.02.2022 को थाना कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खांड़ा में राजकुमार साहू के निमार्णाधीन मकान के पास रोड के किनारे खेत में विकास उर्फ मोनू सिंह पिता स्व0 रणमत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं0 05 बरबसपुर का शव पड़ा है। प्रकरण हत्या से संबंधित होने के कारण अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील प्रतीत हो रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश देते हुए एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को घटनास्थल पर पहुॅचने के निर्देश दिये। घटनास्थल के निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के सिर व चहरे पर धारदार हथियार चोट पहंुचाया गया है जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव से मृतक की मृत्यु हो गई है। पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ प्रारंभ की गई एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर यह ज्ञात किया गया कि मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह पिता स्व0 रणमत सिंह का मन्नू केवट के साथ पूर्व विवाद हुआ था। मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह को घटना दिनांक 21.02.2022 को संजय के घर शादी में बुलाया था। मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह शराब पीकर भी लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था। घटना दिनांक 21.02.2022 की रात्रि में भी मृतक शराब के नशे में संतोष कुशवाहा व दिलीप केवट के साथ विवाद हुआ था। जिसके कारण मन्नू उर्फ नीलमन केवट उम्र 25 वर्ष, संतोष कुशवाहा पिता दादूराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष एवं दिलीप पिता समारु केवट उम्र 25 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खांडा के द्वारा योजना बनाकर दिलीप के द्वारा घटना दिनांक 21.02.2022 की रात्रि में मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह को उसी के दोपहिया गाडी में घर छोडने के बहाने मृतक को राजकुमार साहू के निमार्णाधीन मकान ग्राम खांडा में ले जाकर सेन्ट्रिक की लकडी से सिर व चहरे में प्रहार किया गया। जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह पिता स्व0 रणमत सिंह की मृत्यु हो गई। उक्त तीनोें आरोपियों को कोतवाली पुलिस की गठित विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

मन्नू उर्फ नीलमन केवट उम्र 25 वर्ष, संतोष कुशवाहा पित दादूराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष एवं दिलीप पिता समारु केवट उम्र 25 वर्ष तीनों आरोपियों के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम बताते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है, तथा घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रिक की लकडी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। 

उक्त घटनाक्रम में थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 93/22 धारा 302,भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

अन्धी हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा व पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित थाना कोतवाली की विशेष टीम एवं सायबर सेल के आर. पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget