कोतमा रेंज की अनेकों गांव में दन्तैल हाथी ने मचाया उत्पात खेतों में लगी फसल व घरों को पहुंचाया नुकसान publicpravakta.com



कोतमा रेंज की अनेकों गांव में दन्तैल हाथी ने मचाया उत्पात खेतों में लगी फसल व घरों को पहुंचाया नुकसान 

भागने दौरान बच्ची को आई चोट वन विभाग कर रहा है निगरानी 

अनूपपुर :-  वन मंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत विगत 10-12 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ की सीमा से विचरण करते हुए आए एक दन्तैल हाथी खाने की तलाश में पूरी रात ग्रामीणों के खेतों में लगी सब्जी तथा फसलों को अपना आहार बना रहा है वही घरों की दीवारें तोड़कर घरों में रखे अनाज को खाकर अपना पेट भर रहा है वही गुरुवार की देर शाम दारसागर में हाथी आने के हल्ला से भाग रही मां तथा 2 वर्ष की बच्ची के भागने दौरान बच्ची के गिरने से चोट आई जिसे भालूमाडा कॉलरी के अस्पताल में उपचार कराया गया धन्तैल हाथी गुरुवार तथा शुक्रवार की मध्य रात ग्राम पोड़ी,दारसागर,लतार छोहरी इलाके मे विचरण करता हुआ शुक्रवार को लताऱ तथा पडौर में स्थित सोन नदी के किनारे जंगल में छिप गया जिसकी तलाश वन विभाग के मैदानी कर्मचारी कर रहे हैं हाथी के निरंतर विचरण को देखते हुए वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर अंसारी के निर्देश पर एसडीओ वन अनूपपुर केवी सिंह वन परिछेत्र अधिकारी कोतमा,वन परि,अधिकारी परिवेश सिंह भदौरिया वन परि,अधिकारी अनूपपुर कल्याण सिंह,परिक्षेत्र सहा,कोतमा जे,एल, धार्वे वनरक्षकों एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ धन्तैल हाथी के विचरण पर  निगरानी बनाए हुए हैं वही हाथी के विचरण दौरान ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने तथा शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने की अपील कर रहा है स्थिति को नियंत्रण करने के लिए विगत रात वन विभाग की सूचना पर भालूमाडा पुलिस मौके पर रही है विवरण में मिली जानकारी अनुसार धन्तैल हाथी गुरुवार की सुबह भालूमाडा के नजदीक मटियाडाड गांव में विचरण करते हुए दिखा जिसके बाद पूरे दिन दारसागर एवं भालूमाडा के बीच स्थित बांस प्लांटेशन में विश्राम करने बाद देर शाम निकलने पर शिवलहरा के पास खेतों में चल रहा था इसी दौरान आवाज करने पर सभी लोगों के भागने दौरान खेत में रखवाली कर रही तथा झोपड़ी में रहकर बकरी चरा रही दीनदयाल प्रधान की पत्नी एवं 2 वर्ष उम्र की बच्ची नंदिनी भागते दौरान गिर गई जिससे नंदनी को चोट आई जिसे कॉलरी चिकित्सालय भालूमाडा ले जाकर उपचार कराया गया दन्तैल हाथी देर रात पोडी के भर्राटोला पहुंच कर खेतों में लगी फसलों तथा बाड़ियों में लगे सब्जियों को अपना आहार बनाते हुए हो हल्ला होने पर वापस दारसागर व शिवलहरा की ओर आकर 25 फरवरी की दरमियानी रात 2:00 बजे बस स्टैंड छोहरी निवासी लखन पिता विश्वनाथ पनिका के घर में घुसकर घर के अंदर रखे 10 बोरी धान को उठा पटक कर अपना आहार बनाया व छोहरी लतार पडौर की ओर सोननदी के किनारे जंगल की ओर रवाना हो गया शुक्रवार की सुबह से दन्तैल हाथी की वन विभाग द्वारा खोजबीन की जा रही है समाचार लिखे जाने तक हाथी की तलाश जारी है 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget