अभियान के रूप में सभी पात्रताधारी लोगों के बनाए जांए आयुष्मान कार्ड-कलेक्टर publicpravakta.com

 


अभियान के रूप में सभी पात्रताधारी लोगों के बनाए जांए आयुष्मान कार्ड-कलेक्टर


समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश


अनूपपुर :- आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सभी पात्रताधारी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर किया जाए। इस कार्य में जनपद एवं नगरीय निकाय मानीटरिंग सुनिश्चित करते हुए अभियान चलाकर एक्टिव मोड में कार्य करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने समय-सीमा बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया सहित सभी जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लक्षित लोगों के कार्ड बनाए जाने के लिए आशा, ए.एन.एम. को मोबलाईजेशन कार्य के लिए ड्यिूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैम्प मोड में बीएलई की ड्यिूटी सुनिश्चित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय स्तर में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति बहुत कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। निकायवार आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सुश्री मीना ने दिन-प्रतिदिन के प्लान अनुसार आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने लंबित टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास, खाद्य, नगरीय विकास, जनजातीय कार्य विभाग में लंबित प्रकरणों की स्थिति का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर लंबित प्रकरणों के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल सुनिश्चित कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में लंबित अवमानना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के जवाब-दावा समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा की गई। जिसमें किशोर-किशोरियों तथा प्रिकॉशन डोज आदि के लक्ष्य अनुरूप वैक्सीनेशन कार्य को सतत कर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए। दस्तक अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत अनूपपुर जिले में बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया गया है। शहडोल संभाग में अनूपपुर का परफारमेंस अव्वल स्थिति में है। कलेक्टर सुश्री मीना ने कोविड मरीजों की जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देकर सभी मरीजों की दैनिक मानीटरिंग के निर्देश दिए गए। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा बैंकर्स को प्रेषित प्रसंस्करण स्थापना के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को बैंकर्स से समन्वय कर दिन-प्रतिदिन कार्य की मानीटरिंग के साथ ही प्रकरणों के निराकरण कर स्वरोजगार स्थापना के निर्देश दिए गए। महिला बाल विकास अंतर्गत एडाप्ट इन आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आंगनबाड़ियों को गोद लेने वाले अधिकारियों को भ्रमण कर प्रपत्र अनुसार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को एडाप्ट इन आंगनबाड़ी के तहत बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में स्वनिधि योजनांतर्गत लघु स्वरोजगारियों को ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि जिले में शहरी स्वनिधि योजनांतर्गत बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने संबंधित अधिकारियों को स्वनिधि योजनांतर्गत प्रकरणों के निराकरण के लिए विषेष ध्यान देने तथा बैंकर्स से समन्वय करने को कहा गया। उन्होंने पथ विक्रेता योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। फरवरी माह में आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बैंकर्स से समन्वय कर स्वरोजगार प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंकवार भेजकर प्रकरणों के निराकरण कराने के निर्देश दिए। नगरपालिका परिषद बिजुरी के पार्षद पद के लिए निर्वाचन कार्य की आवश्‍यक व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मीना ने जनसुनवाई प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर आवेदकों को विभागीय कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्थायी कर्मी घोषित करने के संबंध में जिला कार्यालय प्रमुखों को पात्रतानुसार दैनिक वेतनभोगियों को स्थायी कर्मी घोषित किए जाने हेतु निर्देश के अनुरूप नस्ती कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग से संबंधित दैनिक वेतन भोगी के संबंध में प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि उनके कार्यालय में अब दैनिक वेतन भेागी के स्थायी कर्मी संबंधी कोई भी लंबित स्थिति नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget