खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने पर ट्रैक्टर तथा जे.सी.बी. जब्त
अनूपपुर :- खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य ने बताया है कि खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने से संबंधित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में गुरूवार को एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम सकरा, मेड़ियारास आदि स्थलों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 01 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली वाहन क्रमांक MP65AA0927 तथा 01 जे.सी.बी. मशीन को मौके पर जब्त कर थाना चचाई में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। इसी प्रकार पूर्व में कार्यवाही करते हुए 16 फरवरी एवं 21 फरवरी को ग्राम सकरा एवं छीरापटपर अंतर्गत निजी आराजी में खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन किए जाने पर 02 वाहन ट्रक क्रमांक MP65GA1328 एवं MP18GA3622 को जब्त कर पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इन प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध कुल अर्थदण्ड राशि 97 हजार 500 रुपये प्रस्तावित की गई है।