मोजर बेयर प्रबंधन के ऊँची पहुँच के सामने जिला प्रशासन ने टेके घुटने - सहसराम चौधरी
अनूपपुर/जैतहरी :- संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी की बैठक ग्राम पंचायत क्योटार मे संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता युनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए युनियन के कोषाध्यक्ष कामरेड सहसराम चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्री ने लफ्फाजी भरा बजट पेश किया है, जिसमें आम-जन के हितों में ब्यापक पैमाने पर कटौती की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा के वजट में भारी कटौती कर कार्पोरेट घराने के सेवा में समर्पित वजट है। महगाई आसमान छू रही हैं, बेरोजगारी चरमसीमा पार कर चुकी है जिसपर केन्द्र एवं राज्य सरकार चिन्तित नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिससे निपटने के लिए सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियन 28-29 मार्च को ऑल इंडिया स्ट्राइक का आव्हान किया है। जिसके समर्थन में हमारा युनियन 1 मार्च से गांव गाँव में पदयात्रा चला कर किसान मजदूर को लामबन्द करने का संकल्प लिया है जिसकी सुरुआत ग्राम पंचायत चोरभठी से प्रारम्भ किये जाने की संकल्प लिया है एवं 28 मार्च को जैतहरी विशाल आमसभा कर एसडीएम कार्यालय जैतहरी के समक्ष जंगी प्रदर्शन किया जाएगा एवं 29 मार्च को सोन नदी के बैराज बंद किये जाने की पूरी ताकत लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन के ऊँची पहुँच के सामने शिवराज सिंह चौहान सरकार एवं जिला प्रशासन आत्मसमर्पण कर दिया है। अब किसान एवं मजदूरों को अपनी एकता एवं ताकत के बदौलत श्रम कानून,एवं पुनर्वास नीति के शर्तों के अनुसार सुविधाएं प्राप्त करने की जंग को मजबूती के साथ तेज करने की जरूरत है।
जो कि शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए अर्थात समाज वाद कायम करने तक जारी रहेगी यह लड़ाई आजादी की दूसरी लड़ाई होगी।
मीटिंग को साथी राजकुमार, साथी रमेश सिंह, साथी भीम सेन केवट, साथी मोती लाल रजक, साथी राजेन्द्र सिंह राठौर, साथी बाबुराम, सहित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील समिति जैतहरी के सचिव कामरेड ओमप्रकाश राठौर ने सम्बोधित किया।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने दिया।