जंगली हाथी ने बच्ची पर किया हमला
अनूपपुर/कोतमा :- घटना शाम 7:00 बजे, जब दीनदयाल की पत्नी 2 साल की बच्ची के साथ अपनी झुग्गी झोपड़ी से बकरी चराने और धान के रखरखाव के बाद अपने निवास स्थान दारसागर वापस जा रही थी तभी अचानक शिवलहरा बीच रास्ते में हाथी ने प्राणघातक हमला किया जिससे बच्ची नंदनी को पैरों में गंभीर चोट आई।कोतमा,भालूमाडा़ शिवलहरा गौशाला के पास दारसागर निवासी दीनदयाल प्रधान की 2 वर्ष की ननिहाल बच्ची नंदिनी को एक जंगली हाथी ने किया प्राणघातक हमला, एसईसीएल चिकित्सालय भालूमाडा़ में चोटिल बच्ची का चल रहा है, बच्ची के एक पैर में गंभीर चोट आई है जिसमे लगभग 20 टाके लगे है।भालूमाडा़ पयारी दारसागर आने जाने वाले राहगीर सावधान रहे, हाथी शिवलहरा गौशाला दारसागर क्षेत्र क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा है ।