बस - मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर से 8 किलोमीटर दूर अनूपपुर अमरकंटक मार्ग के मध्य ग्राम जमुड़ी के सिकटा टोला के पास बुधवार की दोपहर नफीस बस एवं मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में एक महिला एक बालक बुरी तरह घायल हो गए घटना की जानकारी पर कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर से राजेंद्रग्राम जा रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर,पी, त्रिपाठी ने दोनों घायलों को अपने वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस,सी,राय को प्रदाय कर उपचार की व्यवस्था की,बताया गया कि ग्राम डोगराटोला थाना चचाई निवासी अनिल सिंह पिता गोजे सिंह गोड उम्र 18 वर्ष अपने परिवार के कौशल्या बाई पति रामजी सिंह गौड़ 45 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल से ग्राम डोगराटोला से ग्राम जमुड़ी के सि्कटा टोला आ रहा था तभी राजेंद्रग्राम की ओर से आ रही नफीस कंपनी की बस एमपी 18 पी 5780 से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे दोनों बाहर फेका गए जबकि मोटरसाइकिल बस के आगे छक्के में फस गई जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई रही है घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर बस को जप्त कर कार्यवाही में लगी है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर