जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज
अनूपपुर :- गुरूवार 17 फरवरी 2022 को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की बैठक आयोजित की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि बैठक में जिले के लिए एफएचटीसी के लक्ष्य एवं अद्यतन उपलब्धि पर समीक्षा, स्त्रोत आधारित जिले के ग्रामों के आच्छादन का एक्शन प्लान, रेट्रोफिटिंग नलजल योजनाओं की प्रगति, नवीन एसव्हीएस नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, म.प्र. जल निगम के कार्यों की समीक्षा, मैकेनिकल संकाय की प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा, 100 प्रतिशत पूर्ण ‘‘हर घर जल’’ ग्रामों की जानकारी, शालाओं में नल कनेक्शन से जल प्रदाय कार्य की समीक्षा, आंगनबाड़ियों में नल कनेक्शन से जल प्रदाय कार्य की समीक्षा तथा नवीन एवं पुनरीक्षित रेट्रोफिटिंग योजनाओं की डीपीआरएस का जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।