वृद्धा आश्रम के 70 वर्षीय वृद्धा का निधन कराया गया अंतिम संस्कार
अनूपपुर :- शासकीय कल्याण वृद्ध आश्रम सीतापुर ने वर्ष 2019 से रह रही 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला जिसे मुनिया बाई के नाम से जाना जाता रहा की मंगलवार की सुबह आश्रम में मौत हो जाने पर मृतिका के शव का पूरे हिंदू रीति रिवाज से वृद्धा आश्रम के पदाधिकारी ग्राम पंचायत बरबसपुर के सहयोग से जेसीबी की मदद से अपना कर अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान आश्रम के वार्डन जितेंद्र राठौर अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल आश्रम के वृद्ध शिव प्रसाद कनौजिया ग्राम पंचायत बरबसपुर के प्रतिनिधि रामजी कोल,मुकेश राने एवं अन्य सम्मिलित रहे हैं वद्धा आश्रम के वार्डन जितेंद्र राठौर ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध को वर्ष 2019 ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर से महिला एवं बाल विकास द्वारा अज्ञात वृद्ध महिला होने पर कल्याण वृद्ध आश्रम सीतापुर में रखा रहा जिसकी विगत कुछ दिनों पूर्व तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया था जिसके ठीक होने पर उसे पुनः वृद्ध आश्रम में रखा गया रहा जिसकी मंगलवार की सुबह वृद्धा आश्रम में निधन हो गया श्रद्धा का कोई नाम न होने पर इसे मुनिया बाई के रूप में जाना जाता रहा है के निधन पर अधिकारियों के निर्देशानुसार पूरे रीति रिवाज से जेसीबी की मदद से दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर