50 हजार की रिश्वत लेते नान का जिला अधिकारी गिरफ्तार
अनूपपुर :- रीवा लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जिला अधिकारी वर्क आर्डर जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी मोहम्मद मसरूर निवासी शहडोल ने रीवा लोकायुक्त को शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों कार्यालय में पकड़ा है। लोकायुक्त टीम रीवा के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।