शराब ठेकेदारों से प्राप्त नहीं हुए नवीनीकरण आवेदन
01 से 04 मार्च तक लॉटरी से प्राप्त किए जाएंगे आवेदन
अनूपपुर :- जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि आबकारी ठेका वर्ष 2022-23 के लिए 28 फरवरी 2022 तक वर्तमान शराब ठेकेदारों से नवीनीकरण आवेदन लिया जाना था, जो निर्धारित अवधि तक प्राप्त नहीं हुए है। उन्होंने बताया है कि अनूपपुर जिले के 7 मदिरा समूह अनूपपुर, राजेन्द्रग्राम, कोतमा, राजनगर, बिजुरी, चचाई, बरगवां के नवीनीकरण का आवेदन प्राप्त नहीं होने से अब 01 से 04 मार्च तक लॉटरी से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, जो 04 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में खोले जाएंगे। उन्होंने बताया है कि जिले की राजस्व मूल्य 50 करोड़ आंकलित है, जिसका न्यूनतम 70 प्रतिशत का आवेदन प्राप्त होना आवश्यक है। लॉटरी नहीं आने पर टेण्डर द्वारा दुकानों की नीलामी की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आबकारी कार्यालय अनूपपुर से प्राप्त कर की जा सकती है।