निलंबित राजस्व उपनिरीक्षक पर शिवसेना नगर अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का लगा आरोप
थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर/कोतमा :- लगातार आंदोलन की वजह से हाल ही में अनूपपुर जिले के बनगवां नगर परिषद में हुए कर्मचारियों की भर्ती मामले में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के आयुक्त द्वारा जारी आदेश क्र - शा-6/शि./बनगवां/2021/280 पत्र के उपरांत तिलमिलाए नगर परिषद बनगवां के निलंबित राजस्व उप निरिक्षक राजेश मिश्रा के द्वारा भगत सिंह चौक स्थित शिवसेना नगर प्रमुख राजनगर कमलेश सिंह डेली नीड्स की दुकान पर रात तकरीबन 8 से 9 बजे मध्य अभद्रता एवं द्वेष भावनाओं सहित एक मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा के द्वारा कमलेश सिंह से बात बहस करने के उद्देश्य से दुकान पर पहुंच कर शिवसेना बनगवां नगर अध्यक्ष कमलेश सिंह को गाली गलोज करते हुये जान से मारने की धमकी दी, साथ ही मारने के उद्धेश्य से गाड़ी से उतरकर मारने का प्रयास भी किया गया । इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए शिवसेना अनूपपुर जिला अध्यक्ष पवन पटेल जी के निर्देशानुसार कमलेश सिंह नगर अध्यक्ष राजनगर एवं अन्य शिवसैनिकों ने पुलिस थाना रामनगर पहुँच कर पूरे मामले की लिखित सूचना दी है।