कोरोना प्रोटोकाॅल का अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली, पानी और दवाईयों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं कलेक्टर्स- कमिश्नर
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर
अनूपपुर :- कमिश्नर शहडोेल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज संभाग स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति, सुरक्षा एवं बचाव संबंधित कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर्स, डीन मेडिकल काॅलेज, सीएमएचओ उपस्थित हुए। बैठक में कमिश्नर ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु शहडोल संभाग में किये जा रहे कार्योँ की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकाॅल का शहडोल संभाग में अक्षरसः पालन सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में रोको टोको अभियान चलाया जाए तथा इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरोें को निर्देश दिए है कि रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, ब्यूटी पार्लर, सैलून, किरानें की दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा बगैर मास्क लगाकर चलने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि पेट्रोल पंप, सब्जी मंडी जहां लोग जमा होते है ऐसे स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए तथा लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल एवं मेडिकल काॅलेज में बिजली, पानी और दवाईयों की समुचित व्यवस्था की जाए, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था की जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में धारा-144 का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्कूल प्रातः 9 बजे के बाद ही संचालित कराना सुनिश्चित कराएं इसके लिए सभी कलेक्टर्स तत्काल आदेश जारी करें। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी चिकित्सालयों एवं मेडिकल काॅलेज में कोरेाना से बचाव हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के मेडिकल काॅलेज, जिला चिकित्सालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध आक्सीजन सिलेण्डरों को प्राथमिकता के साथ भरवाना सुनिश्चित किया जाए तथा चिकित्सालयों एवं मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध सभी मशीनों और स्टूमेंट की जांच कर ली जाए कि ठीक स्थिति में है अथवा नही मशीनें और स्टूमेंट खराब होने की स्थिति में मशीनों को तत्काल सुधारा जाए। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों, मेडिकल काॅलेज के डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियेां को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण काल में समन्वय के साथ कार्य करें और कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार सेवाभाव से करें। बैठक में डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिंद शिलारकर ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए समुचित दवाइयां उपलब्ध है, समुचित बेड्स की व्यवस्था है तथा ऑक्सीजन सिलेण्डरों की समुचित व्यवस्था है। बैठक में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्स्थ्य अधिकारी शहडोल डाॅ. एमएस सागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्स्थ्य अधिकारी अनूपपुर डाॅ. एस सी राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्स्थ्य अधिकारी उमरिया डाॅ. मेहरा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें।