अनुभूति के माध्यम से बच्चो ने जाना वनों का महत्व publicpravakta.com 

 




अनुभूति के माध्यम से बच्चो ने जाना वनों का महत्व 

अनूपपुर :- 04 /12/2021 म, प्र, इको पर्यटन बोर्ड एवं मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के सौजन्य से अनूपपुर मंडल के सातों वन परीक्षेत्र  में कक्षा 8 से 12 वीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वन, वनों में पाए जाने वाली विभिन्न तरह की सामग्रियों,पेड़ों मिट्टी के कटाव,वनोपज एवं अन्य तरह की जानकारी प्रदाय कर वनों के संरक्षण की अपेक्षा के साथ अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान वन परीक्षेत्र अमरकंटक के शंभूधारा मे सोमवार को एवं वन परीक्षेत्र अहिरगवा में मंगलवार को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मास्टर ट्रेनर एवं सेवानिवृत्त उप वन मंडल अधिकारी ओ,जी, गोस्वामी,मास्टर ट्रेनर एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रग्राम मान सिंह मरावी ने बच्चों को रुचिकर जानकारी प्रदान करते हुए वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी इस दौरान वन परीक्षेत्र अमरकंटक में नगर परिषद अमरकंटक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनारिया उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी ने अपने अपने विचार रखे साथ में हिमाचल से आए संत स्वामी मैत्री वैध समिति अध्यक्ष शुक्ला ने अपनी बात रखते हुए बच्चों से वनों के संरक्षण हेत हेतु सजग रहने की बात कही इस दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक मिथुन सिसोदिया ने वनों के भूस्खलन तथा वनों में पाए जाने वाली विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों वनस्पतियों लघु वनोपज की जानकारी दी इस दौरान मंगलवार को वन परीक्षेत्र अहिरगवा के पडमनिया में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को वनों के विकास के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी तथा मास्टर ट्रेनर एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने सांपों के प्रकार उनसे बचने के उपाय पीड़ित व्यक्तियों को उपचार कराए जाने के संबंध में जानकारी दी इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा ए,के,निगम ने तथा बीडी साहू ने बच्चों को वृक्षों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बच्चों को जंगल भ्रमण कराया इस दौरान वन परीक्षेत्र अमरकंटक एवं अहिरगवा की सभी परिक्षेत्र सहायक,वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं ज्ञातव्य है कि अनूपपुर वनमंडल के सभी वन परीक्षेत्रों में दो-दो अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget