संस्मृति ने लगवाया वैक्सीन का प्रथम डोज कहा- आसपास के हमउम्र साथियों को भी करेंगे प्रेरित publicpravakta.com


संस्मृति ने लगवाया वैक्सीन का प्रथम डोज

कहा- आसपास के हमउम्र साथियों को भी करेंगे प्रेरित

अनूपपुर :- कोविड से बचाव को लेकर जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी व निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बिना भय के छात्र कोविड से सुरक्षा का चक्र अपना रहे हैं। प्रथम डोज का वैक्सीनेशन कराने के साथ ही छात्र अपने आसपास के हम उम्र साथियों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 शनिवार को जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए सरकारी व निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया। वैक्सीनेशन के दौरान छात्रा संस्मृति मिश्रा ने प्रथम डोज लगवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है और वे अपने घर के आसपास के ऐसे बच्चे जो स्कूल में नहीं पढ़ रहे हैं, उनको भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget